नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के समीप शनिवार की देर शाम एक महिला से झपट्टा मारकर 40,000 रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान चिरौरी पंचायत के भवनपुरा वासा निवासी केशो दास की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है।
घटना के अनुसार प्रतिमा देवी भारतीय स्टेट बैंक, चौसा शाखा से 40,000 रुपये निकालकर थैला में रखकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक पर सवार दो युवक पहले पीछे-पीछे चले, फिर कुछ दूर आगे जाकर वापस लौटे और सिनेमा हॉल के पास महिला के हाथ से रुपये भरा थैला छीनकर सब्जी मंडी की ओर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया की जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।




