मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित गोपालपुर स्कूल मोड़ के समीप गुरुवार को बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बताया गया कि सिकरहटी गांव निवासी नीतीश कुमार यादव अपनी बाइक से गोपालपुर ननिहाल निजी कार्य से गए थे। घर वापस लौटने के दौरान जैसे ही गोपालपुर स्कूल मोड़ के समीप पहुंचा की बाइक चालक बाइक लेकर गिरने की वजह से बाइक चालक नीतीश कुमार यादव घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने आनन फानन में घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।