• Others
  • लोक शिखर सम्मान से नवाजे गये बिहार के लाल मधुरेंद्र,देश में हर्ष

    भागलपुर प्रतिनिधि गंगा दशहरा के अवसर पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखिय योगदानों के लिए चर्चित नामचीन हस्तियों के सम्मान में दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को नाथनगर के कर्णगढ़ पर स्थित मनोकामना मंदिर परिसर में लोक शिखर सम्मान का आयोजन किया गया। वही समारोह में मुख्य मंच से दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    भागलपुर प्रतिनिधि

    गंगा दशहरा के अवसर पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखिय योगदानों के लिए चर्चित नामचीन हस्तियों के सम्मान में दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को नाथनगर के कर्णगढ़ पर स्थित मनोकामना मंदिर परिसर में लोक शिखर सम्मान का आयोजन किया गया। वही समारोह में मुख्य मंच से दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल, सचिव प्रमोद सिन्हा, डॉ रतन मंडल, डॉ सुधीर मंडल और ने संयुक्त रूप सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र देकर लोक शिखर सम्मान से सम्मानित किया।

    बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पूर्व में भी कर्णगढ़ पर दानवीर कर्ण सहित महाशिवरात्री पर भगवान शिव की दिव्य कलाकृति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन पर उनके स्वागत में उनकी भव्य आकृति बालू के रेत में गढ़कर लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावें भी फाउंडेशन द्वारा कर्ण गढ़ पर दानवीर कर्ण की 35 फीट प्रतिमा हर हाल में स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया।

    मौके पर उपस्थित जनसत्ता के मुख्य संपादक व समाजसेवी प्रसून लतांत, पवन कुमार, रवींद्र प्रसाद भगत, परमानंद यादव, दीपक यादव, लखन खटीक, पप्पू खटीक और अनिल, पुरुषोत्तम, नीति कुमारी,साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन समेत दर्जनों समाजसेवियों, शिक्षाविदों, साहित्यकार, कलाकार व आम लोगों ने भी मधुरेंद्र को बधाई दी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।