मधेपुरा/ शुक्रवार को विधानसभा – 73 से जनसुराज पार्टी के भावी प्रत्याशी गजेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में बिहार बदलाव यात्रा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर यात्रा का प्रारंभ मधेपुरा की पावन धरती पर स्थित, गरीबों के मसीहा स्व० बी.पी. मंडल जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ। इसके पश्चात यह यात्रा विभिन्न गाँव एवं पंचायतों से होते हुए – तमौट परसा, भटखोरहा, नवतोल, बेलो, चामगढ़ होते हुए – चाँदनी चौक पर सम्पन्न हुई।

विज्ञापन
यात्रा के दौरान गाँव-गाँव जाकर जनजागरण अभियान चलाया गया तथा जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के पाँच सूत्रों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में एक स्थिर और मज़बूत सरकार का गठन करना है जो युवाओं को रोज़गार दे, पलायन रोके तथा अच्छी शिक्षा व्यवस्था की स्थापना कर सके।