मधेपुरा/ जिले की रतवारा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने छापामारी कर कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 48 चोरी के मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और नगद राशि बरामद की गई है।
इस सम्बन्ध में एसपी संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना में मोबाइल चोरी से सम्बन्धित केस दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस लगातार काम कर रही थी. ऐसे में गुप्त सुचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.














