Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बिग ब्रेकिंग : चार घंटे से मेडिकल कॉलेज अंधेरे में, गर्मी से बेहाल हुए मरीज, अस्पताल छोड़ बाहर जा रहे हैं पेशेंट

- Sponsored -

प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही है। यहां जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में करीब चार घंटे से विद्युत सेवा ठप्प है। परिजन मरीज की जिंदगी को बचाने के लिए बाहर निजी अस्पताल की ओर रुख कर रहे है। मेडिकल कॉलेज परिसर और अस्पताल अंधेरे में डूबा हुआ है।

लापरवाही का आलम यह रहा कि पिछले तीन दिन से यहां का विद्युत सेवा खराब था ।अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीन दिनों से जनरेटर से काम चलाया जा रहा था लेकिन इसे दुरुस्त करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई ।नतीजा ये हुआ कि आज शाम सभी जनरेटर भी खराब हो गया।

आज मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा बाहर से जनरेटर भी मंगवाया गया है लेकिन वह भी शुरू नहीं हो पाया है जिस कारण भीषण गर्मी से मरीज और परिजन बेहाल है ।मरीज के परिजन मोबाइल की रोशनी में हाथ से पंखा झेलते नजर आ रहे हैं जबकि पूरा परिसर अंधेरे में डूबा हुआ है। लोगों में चिंता इस बात की है कि जो मरीज ऑक्सीजन पर है उसका क्या होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

हालांकि विद्युत विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मेडिकल कॉलेज के मीटर तक उनका विद्युत सेवा बहाल है मेडिकल कॉलेज के इंटरनली फॉल्ट के कारण परिसर का विद्युत सेवा ठप हुआ है।

मधेपुरा के कुमारखंड से आए मोहम्मद इसराइल ने बताया कि चार घंटे से मेडिकल कॉलेज में बिजली नहीं है जिस कारण मरीजों का हाल बेहाल है ।रोते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि उनका मरीज बच पाएगा या आज ही मौत के गाल में समा जाएगा। वही मधेपुरा के खौपेती से आए रितेश कुमार ने बताया कि उनका मरीज भी बेहाल है चौथे तल्ले पर भीषण गर्मी में वह व्याकुल है ।लाख कोशिश के बावजूद भी हम लोग उसे हवा नहीं दे पा रहे हैं।

इस संबंध में जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है लगातार तकनीशियन को लगवा कर काम करवाया जा रहा है। मौके पर प्राचार्य भी मौजूद हैं जिनके देखरेख में लगातार काम किया जा रहा है । समाचार प्रेषण तक मेडिकल कॉलेज परिसर अंधेरे में डूबा हुआ है मरीज हलकान हैं ।परिजन मरीजों को लेकर बाहर निजी अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.