• Others
  • भटगामा महोत्सव आज से शुरू,बिहार की 22 सर्वश्रेष्ठ महिला कबड्डी टीम लेगी भाग

    मधेपुरा ब्यूरो विगत 17 वर्षों से जिले के भटगामा में विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा भटगामा महोत्सव इस वर्ष कई मायने में अनूठा होगा ।महिला सशक्तिकरण , ग्रामीण महिला खेल,सांस्कृतिक सदभाव और सामाजिक सौहार्द का संदेश देने वाली इस दुर्गा मंदिर की मान्यता ये है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो

    विगत 17 वर्षों से जिले के भटगामा में विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा भटगामा महोत्सव इस वर्ष कई मायने में अनूठा होगा ।महिला सशक्तिकरण , ग्रामीण महिला खेल,सांस्कृतिक सदभाव और सामाजिक सौहार्द का संदेश देने वाली इस दुर्गा मंदिर की मान्यता ये है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से मां से मांगता है उसकी राजनीतिक इच्छा अवश्य पूरी हुई है। ऐसे में इस देवी को नेता वनाने वाली माता के रूप में लोग जान रहे है ।
    गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर का महिला कुश्ती प्रतियोगिता का और बिहार राज्य के 22 सर्वश्रेष्ठ महिला कबड्डी टीम के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 300 से ज्यादा महिला खिलाड़ी आ रही है जिसमे कुश्ती के लिए 7 राज्यों की 20 महिला पहलवान के बीच भटगामा केसरी के खिताब के लिए मुकाबला होगा।साथ ही 22 जिले की सर्वश्रेष्ठ महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच सवेरा कप के लिए भिडंत होगा ।

    इस महोत्सव के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बिनोद आशीष ने बताया कि भटगामा महोत्सव के आयोजन के पीछे सबसे बड़ा मकसद ये है कि हमारे गांव की बेटियों को खेल के माध्यम से अपने सपने को पूरा करने में एक मंच मिल सके साथ ही इस महोत्सव के माध्यम से सामाजिक विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। जिसमे राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा का बहुत बड़ा योगदान है ।उन्होंने बताया कि हर वर्ष भटगामा में कुछ न कुछ नया काम सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में होता है जो सबसे अनूठा है ।इस्का मुख्य लक्ष्य इस महोत्सव का लाभ जिले के सभी गांवों तक पहुंचाना है जिससे युवाओं को नशा से निकाल कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और हर गांव का सर्वांगीण विकास हो सके ।अपने उद्देश्यों महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण खेल की वजह से भटगामा महोत्सव युवाओं और खेल प्रेमियों के बीच कोशी का सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बना चुका है ।साथ ही कोशी पूर्णिया एवं भागलपुर प्रमंडल के हजारों बेटियों को एक प्रेरणा के रूप में यह महोत्सव आकर्षित किया है ।इतना ही नहीं इस आयोजन में शामिल होने वाली दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है ।

    भटगामा महोत्सव का खेल विभाग के प्रमुख राष्ट्रीय स्तर का रेफरी अरुण कुमार ने बताया कि इस महोत्सव में भाग लेने के लिए लड़कियां एक साल से इंतजार करती है इस वर्ष कई राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने यहां आ रही है ।
    अरजपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में 50 महिलाओं की टीम इन सभी महिला खिलाड़ियों की देखरेख करेगी , साथ ही वरिष्ठ राजद नेता सुशील कुमार यादव,कृत्यानंद यादव,दिलीप जोशी , कैलाश यादव , सियाराम यादव ,श्यामल सिंह ,कारेलाल यादव प्रफुल्ल चंद ,कुमोद कुमार झा ,सौरभ कुमार एवं सरपंच अरुण सिंह के देख रेख में दिन रात महोत्सव में आने वाले सम्मानित सांसद विधायक ,पदाधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था की जाएगी ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली, कलकत्ता और मुम्बई के बेहतरीन गायक और कॉमेडियन अपनी पूरी टीम के साथ अपने कला का जलवा बिखेरेंगे ।

    आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया सुशील कुमार यादव ने बताया कि सियाराम यादव ,श्यामल सिंह एवम सरपंच अरुण सिंह और प्रफुल्ल चंद के दिन रात मिहनत का नतीजा है की इस वर्ष करीब 4 लाख से ज्यादा लोगो के इस महोत्सव में आने की संभावना है जिसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए है। सरपंच अरुण सिंह ,कृष्ण कुमार और निरंजन यादव अपनी टीम के साथ मेला में आने वाले खिलाड़ियों एवम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की टीम में उत्तरप्रदेश ,राजस्थान ,दिल्ली, बंगाल से आने वाले कलाकारों के स्वागत और विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी को सम्हाल रहे हैं ।इस महोत्सव के द्वारा एक साथ सामाजिक एकता सांस्कृतिक सौहार्द एवं महिला सशक्तिकरण के साथ साथ खेल के माध्यम से आत्मनिर्भरता संदेश दिया जाता रहा है ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।