बिहार में सौ विश्वविद्यालय खोलने के लिए शुरू किया भिक्षाटन अभियान
पहले ही दिन चार संस्थाओं ने निजी विश्व विद्यालय शुरू करने का किया ऐलान
भागलपुर प्रतिनिधि
बिहार में शिक्षा सुविधा के विकास के लिए और युवाओं को उच्च शिक्षा के विकल्प प्रबंध करने के लिए शिक्षाविद् और साहित्यकार ई अंशु सिंह ने महत्वपूर्ण पहल कर दी है। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर “बिहार में 100 विश्वविद्यालय” खोलने के लक्ष्य को लेकर बिहार राज्य व्यापी भिक्षाटन अभियान की शुरुआत कर दी है। शिक्षा को लेकर नई सदी में बिहार में बढ़ती आबादी को देखते महत्वपूर्ण पहल है।इस अभियान के शुरुआती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद, प्राध्यापक और समाजसेवी उपस्थित रहे।
‘भिक्षाटन अभियान’ के तहत शिक्षा के लिए जन जागरण किया जाएगा और जन सहयोग भी जुटाने की कोशिश की जाएगी।

विज्ञापन
टेक्नो मिशन के निदेशक और शिक्षाविद् ई अंशु सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ विश्वविद्यालय खोलने की पहल नहीं है, बल्कि यह शिक्षा को लेकर एक जन आंदोलन बनाने की शुरुआत है। समाज से सहयोग और विद्वानों की प्रेरणा ही इस लक्ष्य को संभव बनाएगी।
ई. अंशु सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि आने वाले वर्षों में बिहार में 100 विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएँ। अगर इसी तरह समाज का सहयोग और संस्थानों का समर्थन मिलता रहा, तो यह सपना अवश्य ही साकार होगा। यह सिर्फ बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए शिक्षा की दिशा और दशा बदलने वाला कदम होगा।कार्यक्रम की उपलब्धि रही कि पहले ही दिन चार विश्वविद्यालयों शुरू करने पर सहमति उभर कर सामने आ गई। जबकि सौ विश्वविद्यालय शुरू करने का लक्ष्य है ताकि हजारों छात्रों को बिहार से बाहर जाकर पढ़ने की विवशता से मुक्ति मिल सके।
अंग प्रदेश में समाज के बीच बेहतर कार्य करने के लिए सक्रिय और प्रसिद्ध युग चेतना फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. शंभु दयाल खेतान ने पीरपैंती प्रखंड (भागलपुर) में राष्ट्रीय स्तर का विद्यालय और आगे।चलकर डीम्ड विश्वविद्यालय स्थापित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की रोशनी फैलेगी।टेकइंफी फाउंडेशन के निदेशक विक्रम कुमार और सीइए हंसराज ने खगड़िया जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की सहमति दी। यह समूह पहले से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और दिल्ली में एक अस्पताल का भी संचालन करता है।
सुतारा सोशल इंपावरमेंट मिशन ट्रस्ट पूर्णिया ने जिले में सुतारा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की। संस्था पहले से मान्यता प्राप्त सुतारा 10+2 स्कूल सहित 17 शैक्षणिक संस्थान संचालित कर रही है। इसका उद्देश्य पूर्वांचल क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके अलावा टेक्नो जागृति विश्वविद्यालय की स्थापना भागलपुर में करने की घोषणा स्वयं ई. अंशु सिंह ने की। और कहा कि यह विश्वविद्यालय न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में गुणवत्ता पूर्ण शोध और अध्ययन का केंद्र बनेगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. उग्रमोहन , डॉ. संजय जायसवाल, समाजसेवी राम गोपाल पोद्दार, संजय कुमार झा, रवि कुमार सहित कई विद्वान एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। सभी ने ई. अंशु सिंह की इस पहल की सराहना की।