• Others
  • सोलर स्ट्रीट लाईट का बीडीओ ने किया आगाज

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा पुरैनी मुख्यालय स्थित पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में शुक्रवार को सोलर स्ट्रीट  लाईट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया। ईशार्प सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डिस्टिक नोडल सह आलमनगर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने बताया किमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    पुरैनी मुख्यालय स्थित पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में शुक्रवार को सोलर स्ट्रीट  लाईट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया।

    ईशार्प सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डिस्टिक नोडल सह आलमनगर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने बताया किमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 अंतर्गत ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत प्रथम चरण में पुरैनी प्रखंड के सभी 9 पंचायतों में एक वार्ड से लेकर 4 वार्ड तक दस- दस स्ट्रीट लाईट लगाया जाना है। उसके बाद दूसरे चरण में सभी वार्डों में लगाया जाएगा उन्होंने कहां 2023 के दिसम्बर माह तक इस योजना का काम धरातल पर उतार दिया जाएगा। मारवाड़ी मुहल्ला में एक पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया।

    मुखिया विनोद कांबली निषाद ने कहा कि वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ किया गया। पंचायत के एक वार्ड से लेकर 4 वार्ड तक सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा।इससे गांव की सड़कें हीं नहीं चमकेगी बल्कि बिजली की भी बचत होगी।

    मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, ई. नवीन निषाद,जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, सरपंच उमेश सहनी, नारायण चौधरी, विजय शर्मा ,बिलास शर्मा आदि मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together