मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र पर मगंलवार को जिला स्थापना दिवस के अवसर बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर को सामाजिक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक यशस्वी के द्वारा बुके देकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा के द्वारा बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लाभार्थी को चाभी सौंपी गई और फिर हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा अच्छी योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर भी समय-समय पर शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तो सरकार की योजना का लाभार्थियों को लाभ निश्चित मिलेगा। वहीं
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक निदेशक यशस्वी ने बताया कि संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिया जा रहा है और इसी के तहत जिलेभर से आये आवेदन के सत्यापन के बाद 79 दिव्यांगजनों को बैटरी से चलने वाली साइकिल का वितरण किया गया है।