• Others
  • बीपीएससी पास कर बरुण बने प्रखंड कृषि पदाधिकारी

    राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/प्रखंड के चिकनी पंचायत के जोगवनी गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीनंदन यादव व माता उर्मिला देवी के पुत्र बरूण कुमार ने बीपीएससी परीक्षा पास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुआ है।इसके चयन पर उनके माता-पिता सहित ग्रामीण व जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रवि शंकर उर्फ पिन्टू यादव एवं जिला


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/प्रखंड के चिकनी पंचायत के जोगवनी गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीनंदन यादव व माता उर्मिला देवी के पुत्र बरूण कुमार ने बीपीएससी परीक्षा पास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुआ है।इसके चयन पर उनके माता-पिता सहित ग्रामीण व जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रवि शंकर उर्फ पिन्टू यादव एवं जिला परिषद बंदना कुमारी ने बधाई दिया है।

    बताया कि बरूण कुमार बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहा था. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन से मैट्रिक की परीक्षा पास किया व इंटर की परीक्षा भी नवोदय विद्यालय सुखासन से उत्तीर्ण किया फिर स्नातक की उपाधि बीएचयू वारणशी ऑफ साइंस की उपाधि एग्रीकल्चर से किया। इससे पूर्व वरुण कृषि समन्वयक पद पर मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंड में कार्यरत थे।

    मौके पर जिला परिषद सदस्य वंदना कुमारी , प्रखंड प्रमुख शशि कुमार,गणपत कुमार ,पांडव कुमार सहित अन्य ने बधाई दिया है।बताया गया कि इनके बीपीएससी में चयन होने पर परिवार सहित गाँव में खुशी का माहौल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।