मधेपुरा/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज मधेपुरा समाहरणालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर एक गरिमामय एवं संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप सिंह सहित जिले के वरीय अधिकारियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई गई तथा वरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर माल्यार्पण कर उन्हें भी नमन किया गया।

विज्ञापन
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा –
“महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का अनुपम उदाहरण है। हमें उनके विचारों को अपने व्यक्तिगत जीवन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में आत्मसात करना चाहिए।”
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा सहित बिहार राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्य, समाजसेवी एवं आमजन उपस्थित रहें।
Comments are closed.