आलमनगर,मधेपुरा/ आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या–10 में बाहुबली जिम के तत्वावधान में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि वेटलिफ्टिंग में केवल शक्ति ही नहीं, बल्कि तकनीक की भी अहम भूमिका होती है। आधुनिक वेटलिफ्टिंग तकनीक को अपनाकर युवा न केवल अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं, बल्कि खेल के माध्यम से अपना भविष्य और करियर भी संवार सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आलमनगर स्तर पर शुरू होती हैं, तो यह प्रखंड से जिला, जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात होगी कि हमारे क्षेत्र के युवा आगे बढ़ें और आलमनगर का नाम देशभर में रोशन करें।
मुख्य अतिथि ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलकूद से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि सर्वांगीण विकास में भी सहायक होता है।
प्रतियोगिता के दौरान वेटलिफ्टिंग, पुश-अप, पुल-अप और बॉडी शो जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में
प्रथम – भरत कुमार,
द्वितीय – सोनू कुमार,
तृतीय – अविनाश कुमार रहे।
पुश-अप प्रतियोगिता में अविनाश कुमार,
पुल-अप प्रतियोगिता में सोनू कुमार,
जबकि बेस्ट फिजिक का खिताब दीपक कुमार को प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यशार्थ सिंह, अरुण कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह, सुभाष राय, सेठ राय, प्रभाष पासवान, उज्जवल सिंह, आशीष सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अभिनव सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।














