• Desh Duniya
  • बौद्ध धर्म को दुनिया तक प्रसार प्रसार करने के लिए सबसे बड़े प्रचारक बाबासाहेब आंबेडकर थे -कृष्णा बोद्ध

    चौसा, मधेपुरा/तथागत बुद्ध एवं बोधि सत्व डॉ भीम राव अम्बेडकर कथा वाचन का तीन दिवसीय कार्यक्रम जनता उच्च विद्यालय चौसा के मैदान में रविवार को सम्पन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से पहुंचे कृष्ण बुद्ध द्वारा कहा गया कि बौद्ध धर्म दुनिया तक प्रचार प्रसार करने के लिए सबसे बड़े प्रचारक बाबा शरण


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/तथागत बुद्ध एवं बोधि सत्व डॉ भीम राव अम्बेडकर कथा वाचन का तीन दिवसीय कार्यक्रम जनता उच्च विद्यालय चौसा के मैदान में रविवार को सम्पन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से पहुंचे कृष्ण बुद्ध द्वारा कहा गया कि बौद्ध धर्म दुनिया तक प्रचार प्रसार करने के लिए सबसे बड़े प्रचारक बाबा शरण अंबेडकर थे। उनके कारण बौद्ध धर्म अस्तित्व में आया।

    इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार बोद्ध ने कहा कि शिक्षा का अलग जगा कर ही समाज को नया आयाम दिलाया जा सकता है।वहीं बुद्ध भीम कथा वाचिका कृष्णा राही बौद्ध ने कहा कि बाबा साहेब के दिये गए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो,और संघर्ष करो जिसने भी अपनाया उसका जीवन सफल हो गया है। वही डीएन बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब के मार्गों पर चलकर ही समाज की सर्वांगीण विकास की कल्पना हम कर सकते हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण राम ने कहा कि संविधान रचयिता बाबासाहेब ने दबे कुचले और शोषितों के आवाजों को बुलंद किया है ।महापुरुषों का नमन कर ही हम कोई काम शुरू करे।

    समापन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अम्बेडकर बहुजन कल्याण समिति के सदस्य जितेन्द्र कुमार बौद्ध, बिपिन पासवान, लालू कुमार पासवान, एवं थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी, बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णियां डॉ अनिल कुमार बौद्ध, चौसा पश्चिमी के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार राम, सिकंदर पासवान, विश्वनाथ पासवान, डॉ डी एन बौद्ध, हरिलाल पासवान, उषा देवी, सदानन्द पासवान, मो आफताब आलम, से0 नि0 पुलिस पदाधिकारी उत्तम कुमार पासवान, राजेन्द्र पासवान, एवं भीम आर्मी के अजय कुमार पासवान,प्रशांत कुमार राणा,गणेश राणा, कुंदन पासवान, कुणाल किशोर मीना सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

    कार्यक्रम के समापन में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।