मुरलीगंज,मधेपुरा/ मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के पासवान टोला में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पंचायत अध्यक्ष अजय प्रकाश उर्फ धर्मेंद की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।समारोह में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर याद किया।
इस दौरान राजद नेता मिलन यादव ने कहा कि बाबा साहब का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।उन्होंने ने समाज में समानता और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण काम किया।समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विज्ञापन
पंचायत अध्यक्ष अजय प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समता बंधुता एवं न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया।
मौके पर सरपंच रंजन पासवान,वीरेंद्र पासवान,अशोक मोदी, सुदिष्ट कुमार, बैजनाथ पासवान, चंदर पासवान, मंटी यादव,माला देवी,आरती देवी,नंदनी देवी,चंपा देवी,काजल कुमारी,अमरदीप मोदी,आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।