मधेपुरा/ स्थानीय जीवन सदन सभागार में बाबा रामदेव के अनुषांगिक संगठनों यथा भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, युवा भारत एवं महिला पतंजलि के संयुक्त तत्वावधान में विगत गुरुवार यानि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 157वीं जयंती एवं जय जवान-जय किसान के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के साथ-साथ जीवन सदन में स्थायी योग कक्षा के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल की भी जयंती समवेत रूप से मनाई गई।
भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सह जीवन सदन स्थाई योग कक्षा के संचालक डॉ एन के निराला की अध्यक्षता में महापुरुषों की जयंती एवं योग कक्षा का संचालन किया गया। कार्यक्रम के
आरंभ में बापू और शास्त्री जी के तैल चित्रों पर उपस्थित अतिथि एवं योगियों ने पुष्पांजलि एवं दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह समाजसेवी वो साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। बापू के विभिन्न सत्याग्रहों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बापू ने बिना खड़ग व ढाल के ही अंग्रेजों को भगा दिया। यह उनका चारित्रिक बल है जो योग से ही प्राप्त होता है।
उन्होंने शास्त्री जी के लिए कहा कि विजयादशमी के दिन ही दिल्ली के लाल किला मैदान में वर्ष 1965 में उन्होंने देशवासियों के उत्साहवर्धन के लिए सर्वप्रथम ‘जय जवान -जय किसान’ की घोषणा किया। उन्होंने जीवन सदन के इतिहास की चर्चा करते हुए स्थायी कक्षा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की योगमय जीवन की कामना की।

विज्ञापन
मौके पर योग को मधेपुरा लाने वाले विशिष्ट अतिथि डॉ.अमोल राय एवं बीएनएमयू मानविकी के डीन रहे डॉ.विनय कुमार चौधरी ने कहा कि देश की इन दोनों हस्तियों के नाम विश्वविद्यालय, सेतु एवं बड़े-बड़े शहरों में सड़कों के नाम रखकर इन्हें याद किया जा रहा है। हम इनके आदर्श को आज भूलते जा रहे हैं। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी राजयोगिनी रंजू दीदी, दुर्गा दीदी, विजय वर्धन उर्फ खोखा भाई एवं राष्ट्रीय वो अंतरराष्ट्रीय मंचों के उद्घोषक सह श्री मधेपुरा गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने भी उद्गार व्यक्त किया।
इस अवसर पर योगी राकेश कुमार भारती, किसान सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.सुभाष चंद्र यादव, मीडिया प्रभारी प्रो. गुड्डू कुमार, स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के निदेशक मनोज कुमार मुन्ना, नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, योग शिक्षक प्रो.अमरेंद्र कुमार अमर, साहूगढ़ के परोपकारी युवा मुखिया मुकेश कुमार, अध्यक्ष विनोद कुमार साह, सचिव रतन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव, योग शिक्षक गायत्री लड्ढा, मंजू देवी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित लाल बहादुर शास्त्री एवं अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की जयंती पर उदगार व्यक्त किया।
जीवन सदन स्थायी योग कक्षा समन्वयक अमित सुल्तानिया, योग सचिव श्वेत सर्राफ उर्फ पलटन जी, बद्री बाहेती, विजय सर्राफ, शंभू चौधरी, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, डॉ.अजय कुमार, संदीप गोयल एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्घोषक डॉ.पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में पतंजलि पौष्टिक भोग की व्यवस्था की गई। अध्यक्षीय संबोधन के साथ डॉ.एनके निराला ने व्यवस्था की सराहना करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।