सिंहेश्वर, मधेपुरा/ बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं और पुजारियों ने बाबा मंदिर में जमकर होली खेली. होली के अवसर पर चारों तरफ रंगों के बौछार से पूरा मंदिर रंग अबीर गुलाल से पट गया. होली में पुजारियों ने बाबा को रंग अबीर से सराबोर कर दिया.

विज्ञापन
बाबा पर चढ़ा रंग अबीर के साथ तरह तरह के पकवान- बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में सबसे पहले पुजारी मनीष ठाकुर ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर दुध का अभिषेक किया. उसके बाद पुजारियों ने बाबा का सबसे प्रिय प्रसाद दुधभंगा चढाया गया. देखते ही देखते कई बाल्टी दुधभंगा का प्रसाद बाबा को चढाया गया. तरह तरह के पकवान जिसमें पुरी, पुआ, बुनिया, लवंगलता, भंग जिलेबी, काजु, किशमिश, मन्नका, केला, सेब संतरा, सहित कई तरह के फल का प्रसाद चढाया. उसके बाद पंडा पुजारियों ने बाबा के शिवलिंग पर रंगों की बौछार कर दिया. वही भक्तों बाबा के प्रसाद को लोगों के बीच वितरण किया गया.
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, पुजारी सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, पंकज बाबा, निलांबर ठाकुर, कैलाश ठाकुर, संतोष ठाकुर उर्फ पाल बाबा, पवन ठाकुर, भगवान ठाकुर, वेदानंद ठाकुर, उदय ठाकुर, मालिक ठाकुर, मुरारी ठाकुर, ललन ठाकुर, अभिषेक कुमार, बुद्ध कुमार, विष्णु कुमार, शंकर कुमार, गोलु कुमार, प्रकाश जायसवाल, अक्षय कुमार, सत्यम कुमार, केदार ठाकुर, जवाहर ठाकुर, कौशलेंद्र ठाकुर, नागा बाबा, अमरनाथ ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अभिमन्यु कुमार, मनीष वस्त्र, नेहा कुमारी, बबलू साह, अभिषेक शर्मा, सहित कई लोग मौजूद थे.