Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अतिक्रमण से मुक्ति के लिए निकाली जाएगी जागरूकता रैली

- Sponsored -

मधेपुरा/सोमवार की शाम पांच बजे स्थानीय जीवन सदन में सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी की अहम बैठक संपन्न हुई। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एस एन यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में बाजार में अतिक्रमण पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार 15 नवंबर को शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र न फेंकने की अपील के साथ जागरुकता रैली निकाली जायेगी। जागरुकता रैली को रासबिहारी उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकाला जायेगा। वहाँ से पूर्णिया गोला चौक आकर मुख्य मार्ग होते हुए कॉलेज चौक पर समाप्त हो जायेगी। रैली में स्कूल के सीनियर छात्रों को भी शामिल किये जाने का निर्णय हुआ। इसके लिए स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव एवं गजेंद्र कुमार को सारा जिम्मा दिया गया।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जागरुकता रेली को हरी झंडी दिखाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आमंत्रित किया जाए। चर्चा के दौरान बताया गया कि इससे पूर्व 28 अक्टुबर को प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों एवं व्यवसायी संघ के साथ सिविल सोसाइटी ने बैठक कि थी। जिसमे निर्णय लिया गया था कि पहले आमलोगों को जागरुक करने के लिए एक जागरुकता रैली निकाली जाय। बैठक में संरक्षक डॉ मिथिलेश कुमार ने स्कूल एवं कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। इस मामले में अगली बैठक में विवरण के साथ विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में संरक्षक डॉ मिथिलेश कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष एम आई रहमान, डॉ जवाहर पासवान, डॉ आर के पप्पू, किशोर कुमार, सचिव राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष आनंद प्राणसुखका रविंद्र यादव ( अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स), गजेंद्र कुमार, सुकेश राणा, मुरारी सिंह (अध्यक्ष, आईरा) संदीप कुमार गुड्डू ( अध्यक्ष, जिला ई रिक्सा संघ) मौजूद रहे।

रेल विभाग से ट्रेन बढ़ाने को किया जायेगा पत्राचार:- बैठक में सहरसा एवं मधेपुरा से ट्रेन बढ़ाये जाने को लेकर मांग किये जाने का निर्णय हुआ। सहरसा से सियालदह को जाने वाली हाटे बाजारे ट्रेन को प्रत्येक दिन वाया मधेपुरा, पूर्णिया चलाये जाने की मांग की जायेगी। फिलहाल यह ट्रेन हफ्ता में दो दिन ही मधेपुरा होकर जाती है। वही पटना से सहरसा अथवा मधेपुरा तक के लिए एक रात्रि कालीन ट्रेन चलाये जाने की मांग भी की जायेगी। सहरसा से कटिहार के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग भी शामिल की जायेगी। इसके अलावे सहरसा से मुंबई, सहरसा से बैंगलोर,सहरसा से हैदराबाद,सहरसा से सूरत होकर अहमदाबाद, गुवाहाटी से सिल्लीगुड़ी, कटिहार, पूर्णिया , सहरसा होते हुए लखनऊ (पुरानी जीएल) ट्रेन चलाये जाने की मांग सिविल सोसाइटी द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए रेल मंत्री से लेकर रेलवे के अधिकारियों एवं कोसी के सभी सांसद को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

मेडिकल कॉलेज के लिए किया जाता रहेगा पत्राचार:– बैठक में मेडिकल कॉलेज की बदहाली पर चर्चा हुई। जिसमे बताया गया कि अब तक विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव एवं एम एल सी डॉ अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। वही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। बैठक में बताया गया कि अगले एक दो हफ्ते मे मुख्यमंत्री महोदय मधेपुरा आ सकते है। उनसे सिविल सोसाइटी का शिष्टमंडल मिलकर उन्हे वस्तु स्थिति से अवगत करायेगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.