अफजल राज, पुरैनी ,मधेपुरा/पुरैनी मुख्यालय में मंगलवार के दोपहर नशा मुक्ति अभियान के तहत पुरैनी पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर थाना परिसर से जागरूकता रैली निकाली।मुख्यालय के विभिन्न जगह भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। जिसका नेतृत्व एस आई राकेश कुमार सिंह ने किया।रैली पुरैनी थाना से अग्रसेन धर्मशाला होते हुए, मारवाड़ी शिव मंदिर, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर होते हुए,समाज कल्याण चौक सहित मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों, गलियों व मुहल्लों का भ्रमण कर लोगों से सभी तरह के नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने की अपील की।
जागरूकता रैली के दौरान समाज में जागरूकता लाओ, नशे को दूर भगाओ, मिलजुल कर सब आगे आओ, नशे को दूर भगाओ, जो होगा नशे का आदि, उसके जीवन में होगा बर्बादी, जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो हमारा देश, नशा मुक्ति दिवस सब मिलकर मनाएं आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
रैली के दौरान सिपाही रूमा कुमारी,पुष्पा कुमारी,दिलीप सिंह,अजय कुमार, नाथन पासवान,अभिमन्नु कुमार, राजकुमार, कुमोद कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शामिल रहे।