मधेपुरा ब्यूरो
दो बूंद दवा, पोलियो हवा, अब हमने यह ठाना है, पोलियो दूर भगाना है। इन नारों की गूंज के साथ पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पल्स पोलियो जागरूकता अभियान रैली आज शुक्रवार को कन्या मध्य विद्यालय चौसा द्वारा निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को बच्चों को दवा पिलाने के प्रति जागरूक किया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तो जनता उच्च विद्यालय चौसा के संचालक ब्रजकिशोर कुमार ने प्रत्येक व्यक्ति से पोलियोरोधी राष्ट्र बनाने में सहयोग करने की अपील की।
बच्चों द्वारा कई नारे दो बूंद दवा, पोलियो हवा, दो बूंद की हस्ती से, पोलियो मिटेगी बस्ती से, एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा आदि लगाया गया।
बता दें कि कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचने के लिए जन्म से 5 साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। रैली का प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को पल्स पोलियो के समूल विनाश के लिए जागरूक करना है।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने अगल-बगल के परिवार वालों की इसकी सूचना दें कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं । अगर पोलियो की खुराक से कोई बच्चा छूट जाता है तो यह सही नहीं है।
रैली का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक हकीम उद्दीन ने की जबकि शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन,उमेश प्रसाद यादव,पुरुषोत्तम कुमार,संजीवानंद,प्रतिभा गुप्ता,बिंदु कुमारी, शुभम कुमारी,रेहाना खातून,बाल संसद की प्रधानमंत्री श्रुति शर्मा, उप प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी, शिक्षा मंत्री अंजली शर्मा, शिवानी कुमारी, रिशु कुमारी,प्रतिभा कुमारी,रोशनी कुमारी,छोटी कुमारी, सोनम सृष्टि,साक्षी चौपाल,पूजा कुमारी,आलिया खातून,नरगिस खातून समेत दर्जनों बच्चे शामिल थे।