• Desh Duniya
  • सिविल सोसाइटी के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, सबों ने कहा सुंदर मधेपुरा बनाना हमारा फर्ज

    मधेपुरा। शुक्रवार को सुंदर, स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए सिविल सोसाइटी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान से निकली। रैली को एसपी संदीप सिंह, एडीएम आपदा ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रैली को रवाना करने से पहले एसपी ने सभी स्कूल के बच्चो से मुलाकात कर उन्हे


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा। शुक्रवार को सुंदर, स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए
    सिविल सोसाइटी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान से निकली। रैली को एसपी संदीप सिंह, एडीएम आपदा ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रैली को रवाना करने से पहले एसपी ने सभी स्कूल के बच्चो से मुलाकात कर उन्हे अच्छा नागरिक बनने का सुझाव दिया। साथ ही रैली के मकसद के बारे में भी पूछा। बच्चो द्वारा रैली का सही उद्देश्य बताये जाने पर उन्हे शाबासी भी दी। रैली रासबिहारी स्कूल के मैदान से निकलकर पूर्णिया गोला चौक आई। यहाँ से मुख्य मार्ग होते कॉलेज चौक स्थित सागर सेवा सदन पहुची। रैली के दौरान स्वच्छता, सुंदर मधेपुरा एवम अतिक्रमण मुक्त शहर को लेकर कई तरह के स्लोगन गूंजते रहे। रैली में “सिविल सोसाइटी ने ठाना है, स्वच्छ, सुन्दर व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा शहर बनना है’ का नारा गूंजता रहा। वही स्कूल के बच्चो ने भी अपने हाथों में स्वच्छता एवं अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा को लेकर कई तरह के स्लोगन लिखी तख़्तिया हाथ मे ले रखा था। स्लोगन में “अतिक्रमण से लगता जाम,हमसब होते परेशान”,”अतिक्रमण मुक्त हो शहर अपना”,”कूड़ेदान का करें उपयोग,स्वच्छ मधेपुरा में करें सहयोग”,”गंदगी को कहे टाटा, बाय बाय,कचड़े का ठिकाना हैं कूड़ादान”,”जिम्मेदार नागरिक बनें, हमारे लिए शहर को बनाये स्वच्छ”,”मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है मधेपुरा अपना” शामिल था।

    मौके पर ट्रैफ़िक डीएसपी चतुरानंद झा,मुख्य पार्षद कविता साहा, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, टीपी कॉलेज के प्राचार्य कैलाश प्रसाद,सिविल सोसाइटी से संरक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ नरेश कुमार, अध्यक्ष डॉ एस एन यादव, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आर के पप्पू, उपाध्यक्ष सह स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार,सचिव राकेश रंजन, सोसाइटी सदस्य सह चैंबर ऑफ कॉमेर्स अध्यक्ष रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष आनंद प्राणसुखका, सदस्य सह स्कूल एसोसिएशन सचिव चंद्रिका यादव, सदस्य सह रोटरी क्लब अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, मनोज कुमार,संजय परमार, अमित कुमार मोनि, राकेश सिंह,मुरारी सिंह, संकल्प मैत्री फाउंडेशन सुनित साना, समाजसेवी अक्षय कुमार,विक्की विनायक आदि मौजूद थे।

    नगर परिषद के पार्षदों की रही मजबूत उपस्थिति:- नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में से अधिकांश ने रैली मे भाग लिया। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के अलावे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साहा, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव भी शामिल हुए। वही वार्ड पार्षद में से वार्ड नंबर एक की भारती कुमारी, 7 के जयशंकर कुमार, 9 के मनीष कुमार, 11 के इसरार अहमद, 12 के प्रमोद प्रभाकर, वार्ड 17 के पार्षद अजय ठाकुर पूरे रैली मे साथ रहे। वही वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन पप्पू, पांच के पार्षद प्रतिनिधि रुद्रनारायण यादव, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि नज़मूल होदा, वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि सीताराम यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजा ठाकुर, वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि कुमार यादव, पार्षद प्रतिनिधि सह जिला ई रिक्सा संघ अध्यक्ष संदीप कुमार गुड्ड, पार्षद प्रतिनिधि रामचन्द्र कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव शामिल रहे।

    इन स्कूल के बच्चो ने लिया रैली मे भाग:- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले तकरीबन एक दर्जन स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छ, सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल हुए। जागरुकता रैली में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन मधेपुरा, ब्राइट एंजेल्स स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, जितेंद्र पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, ब्राइट एंजेल्स की निदेशक निक्कू नीरज, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार, होली क्रॉस के निदेशक गजेंद्र कुमार, सार्क इंटरनेशनल स्कूल निदेशक अबू जफर ,स्काउट गाइड के जयकृष्ण यादव उपस्थित रहे ।

    लायंस क्लब, जिला ई रिक्शा संघ, रोटरी क्लब, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, आल इंडिया मेडिकल लैब एसोसिएशन
    के सदस्य भी रैली मे शामिल हुए। इन संस्थाओं से काफी संख्या में सदस्य शामिल हुए। लायंस क्लब से लायन राजीव सर्राफ, सचिव लायन डा संजय कुमार, लायन डा गोपाल कुमार, लायन राजीव रंजन , लायन प्रीति गोपाल, लायन सुधाकर पाण्डेय , लायन मनीष प्राणसुखका, लायन सुमन पोद्दार , लायन राजेश कुमार शामिल रहे।

    जिला इ रिक्सा संघ द्वारा रैली मे कई ई रिक्सा के साथ शामिल हुए। संघ से अध्यक्ष संदीप कुमार गुड्ड, सचिव दीपक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मो.मिन्हाज आलम, विधि सलाहकार रितेश कुमार, संजय यादव, संतोष कुमार, सुनील कुमार,मो.दीना.मो छोटू आदि शामिल हुए। रोटरी क्लब के सचिव विधान चंद्र,लैब एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार एवं प्रमोद कुमार शामिल हुए।

    वही टीपी कॉलेज से एनसीसी के केडेट भी शामिल होकर नियंत्रण मे सहयोग किया। लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार के नेतृत्व मे एनसीसी केडेट शामिल रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।