• Others
  • बाल विवाह को लेकर विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान

    मधेपुरा प्रतिनिधि विभागीय निर्देशानुसार आज बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय चौसा में बच्चों के बीच बाल विवाह को लेकर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।मौके पर बाल संसद की प्रधानमंत्री श्रुति शर्मा के नेतृत्व में शपथ के दौरान उपस्थित सभी ने बाल विवाह रोकने और


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि
    विभागीय निर्देशानुसार आज बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय चौसा में बच्चों के बीच बाल विवाह को लेकर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।मौके पर बाल संसद की प्रधानमंत्री श्रुति शर्मा के नेतृत्व में शपथ के दौरान उपस्थित सभी ने बाल विवाह रोकने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।इस दौरान छात्राओं ने “बिटिया मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की सूली नहीं चढ़ेगी। यदि सेहत को बचाना है, बाल विवाह को दूर भगाना है। कम उम्र की शादी रोकें, जीवन की बर्बादी रोकें।”जैसे नारे भी लगाए।


    प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने बाल विवाह की कुरीतियों और इसके नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। जबकि बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि
    बाल विवाह के उन्मूलन से बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। बाल विवाह किसी अधिकार का हनन करने से कम नहीं है। लगभग सभी जगहों पर विवाह के लिए बच्चे की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। कम उम्र में ही बच्चे का विवाह कर देना उनके अधिकार का हनन है।बाल विवाह का सबसे आम कारण वह परंपरा है जो लंबे समय से चली आ रही है। कई जगहों पर तो लड़की के जन्म के बाद से ही उसे दूसरे की संपत्ति मान लिया जाता है।उन्होंने बाल विवाह से होने वाले नुकसान, सजा, जुर्माना के साथ-साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के बारे में जानकारी दी।
    मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान, बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन,विद्यालय के शिक्षक प्रतिभा गुप्ता, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, रेहाना खातून,विभा कुमारी, बाल संसद की उप प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी, छोटी कुमारी, अक्षिता राज अभिलाषा कुमारी, प्रतिभा कुमारी,रौशनी कुमारी, माहिरा प्रवीण,आलिया खातून,साक्षी चौपाल,शिवानी कुमारी,सोनी कुमारी,पूजा कुमारी,कोमल कुमारी समेत दर्जन बच्चे संकल्प सभा में उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।