मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के जयपाल पट्टी चौक स्थित समिधा ग्रुप में रविवार को राष्ट्रीय पेंशन योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएससी सेंटर के जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए एनपीएस शुरू की गई है। इसके पेंशन फंड के नियामक रूप में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाता है ।यह योजना लोगों को उनके रोजगार के दौरान नियमित अंतराल पर पेंशन खाते में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

विज्ञापन
बताया एनपीएस खाताधारक के रूप में शेष राशि सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होगी इससे पूर्व पहले एनपीएस योजना केवल केंद्र सरकारी कर्मचारी को ही कवर करती थी लेकिन अब पीएफआरडीए और आधार पर सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। जागरूकता शिविर में 15 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ।
इस मौके पर सविता कुमारी, साक्षी प्रकाश, अंशु राज, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.