Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सावन की पहली सोमवारी : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- Sponsored -

कोसी टाइम्स@पुरैनी,मधेपुरा

सावन महीने के पहले सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। वहीं शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा है। खास कर मुख्यालय स्थित बाबा पुरंदर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखने को मिली यहां बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने महादेव घाट से गंगा जल लेकर पैदल चलकर बाबा पुरंदर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

गौरतलब है कि सावन माह के पहले सोमवार के दिन शिवलिंगों का दूध, जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। तत्पश्चात महिला-पुरुष शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर अपने परिजनों के मंगल व सुखमय जीवन की कामना सहित क्षेत्र के खुशहाली एवं तरक्की की भी भगवान भोलेनाथ से कामना की। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply