• Desh Duniya
  • अतुल थ्री व्हीलर्स वाहनों की नई सीरीज GEMi 435 cc का मधेपुरा में हुआ लॉन्चिंग

    मधेपुरा/ भारत के लोकप्रिय थ्री व्हीलर निर्माताओं में एक अग्रगण्य नाम, अतुल ऑटो ने GEMi 435 cc कार्गो और पैसेंजर वाहनों की नई सीरीज लॉन्च की है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का प्रिव्यू देखने के बाद ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्सने सराहना की है। जल्द ही अतुल जेमी वाहन बिहार में विस्तारित अतुल ऑटो डीलर्स नेटवर्क के माध्यम से


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ भारत के लोकप्रिय थ्री व्हीलर निर्माताओं में एक अग्रगण्य नाम, अतुल ऑटो ने GEMi 435 cc कार्गो और पैसेंजर वाहनों की नई सीरीज लॉन्च की है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का प्रिव्यू देखने के बाद ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्सने सराहना की है। जल्द ही अतुल जेमी वाहन बिहार में विस्तारित अतुल ऑटो डीलर्स नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे।

    जानकारी देते हुए अतुल ऑटो के प्रबंधक ने बताया कि अतुल ऑटो का विश्वास है की जेमी वाहनों के रूप में ‘पावर, परफॉर्मेंस और प्रोग्रेस’ का एक अनोखा पॅकेज ग्राहकों को मिलेगा। गांव हो या शहर, हर रास्तों पर बेजोड़ ताकत के साथ बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा इसका 435 सीसी श्रेणी इंजन देता है। इमरजेंसी के लिए इस में खास रोपस्टार्ट सुविधा भी उपलब्ध है। इस कारण बिना किसी रूकावट से सफर करने का विश्वास मिलता है।

    बताया मजबूती का विश्वास अतुल ऑटो की पहचान है और इस की झलक अतुल जेमी में मिलती है। जेमी वाहन की रचना बेहद मजबूत है और ज्यादा लोड ढोने का भरोसा दिलाती है। चौड़े व्हील बेस और बड़े टर्निंग रेडियस के कारण पतले रास्तो पर भी बेहतर ड्राइव्ह का अनुभव मिलेगा। इस में स्थित बेहतर रिअर और फ्रंट सस्पेंशन हर सफर आसान और आरामदायक बनाने में मदतगार साबित होंगे। ड्राइवर और पैसेंजर को बैठने के लिए बड़ी जगह का प्रावधान है। डैशबोर्ड बेहद आकर्षक है और आवश्यक सभी फीचर्स को आसानी से ऑपरेट करने योग्य डिझाइन है। चौड़े विंडस्क्रीन और क्लियर लेंस मल्टीफोकल हेडलाइट्स के कारण रात के समय सफर करने में लाभ होगा।

    बताया नए जेमी वाहनों में अतुल का तरक्कीवाला भरोसा मिलेगा। ज्यादा माइलेज एवं न्यूनतम देखभाल खर्च के कारण ज्यादा बचत होगी और ज्यादा मुनाफा मिलेगा। आकर्षक फीचर्स, ताकतवर इंजन, मजबूत बॉडी और स्टाइलिश डिझाइन के साथ अतुल जेमी नए ज़माने का स्मार्ट थ्री व्हीलर होने का भरोसा दिलाता है। अतुल ऑटो के जेम, रिक, रिक प्लस, इलाइट जैसे ब्रांड भारत में विशेष लोकप्रिय है। अतुल जेमी भी इन ब्रांड्स की तरह अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है।

    इस अवसर पर कंपनी के डीलर डेवलोपमेन्ट हेड मिस्टर पार्थो बोसे, सर्विस जी म मिस्टर जयन्त बैदिया, र म एजाज़ अहमद, फाइनेंसर, डीलर और ग्राहक ग्रण मौजूद थेI

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।