• Public Issues
  • संजीव जी के विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सबों की सच्ची श्रद्धांजलि: पूर्व मंत्री

    सहरसा/ पूर्व विधायक संजीव झा जी की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर शहर के जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैंक्वेट प्रशाल में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सहरसा विधायक डा. आलोक रंजन ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संजीव जी के विचारधारा को आत्मसात करना ही हम


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सहरसा/ पूर्व विधायक संजीव झा जी की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर शहर के जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैंक्वेट प्रशाल में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सहरसा विधायक डा. आलोक रंजन ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संजीव जी के विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सबों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके सानिध्य में छोटा भाई की तरह काम करने का सौभाग्य मिला। आने वाली पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा लें, इसके लिए मैं और महापौर आपसी समन्वय से शहर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगे। उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए महापौर को आस्वस्त करता हूँ कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि शहर का कोई चौराहा चिन्हित कर आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा।

    इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता हूँ। सुपौल जिला नगर परिषद के सभापति राघवेंद्र झा ने कहा कि उनके नाम पर पुल-पुलिया, सड़क के आलावा विचार को अंगीकार करना ही श्रद्धांजलि होगी।

    मंच संचालन संजीव झा विचार मंच के संयोजक पत्रकार आलोक झा व सह संयोजक बजरंग गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया।

    सभा मे मेयर बैनप्रिया, नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रूपेश कामत, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण, लोजपा के महेंद्र शर्मा, महिला कॉलेज की प्राचार्य उषा सिन्हा, पूर्व प्राचार्य रेणु सिंह, उप महापौर गुड्डू हयात, बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, रामसुंदर साहा, जिला पार्षद विनीत कुमार बिड्डू, केशर सिंह, रालोमा के चंदन बागची, आरएसएस के उमाकांत खां सहित दर्जनों निगम पार्षद, विभिन्न दलों के प्रतिनिधि एवं आम लोगों की भागीदारी रही।

    श्रद्धांजलि सभा व चित्र प्रदर्शनी में बच्चों ने संजीव झा की जनकृति को कैनवास पर उकेड़ा। सभा मे स्वरांजलि के प्रो. गौतम के नेतृत्व में कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।