• Others
  • अररिया : छठ घाट पर पहली बार सूर्य देव की गई प्रतिमा स्थापित

    दिवाकर कुमार/फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर बड़ी नहर स्थित छठ घाट पर इस वर्ष पहली बार सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित की गई। छठ घाट पर स्थापित प्रतिमा को लेकर यहां के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। घाट पर आए छठ व्रतियों ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दिवाकर कुमार/फारबिसगंज

    फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर बड़ी नहर स्थित छठ घाट पर इस वर्ष पहली बार सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित की गई। छठ घाट पर स्थापित प्रतिमा को लेकर यहां के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। घाट पर आए छठ व्रतियों ने भी इस मौके पर सूर्यदेव की आराधना व उपासना की।

    छठ पूजा समिति सैफगंज के सौजन्य से स्थापित उक्त प्रतिमा व इससे जुड़े अन्य कार्यक्रमों का नेतृत्व मुखिया दिलीप पासवान कर रहे थे। भागपरवाहा कटिह टोला के घाट में भी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मूर्ति स्थापना कर प्राण-प्रतिष्ठा करते हुए सूर्योपासना की गई।रात्रि में रामलीला नाट्य कला का आयोजन किया गया जिसका मुखिया ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।

    मौके पर पूजा समिति के सदस्य सोनू वर्मा,मुखिया दिलीप पासवान,राधा रमन साह,पूर्व सरपंच कृष्णानंद सिंह,अमरजीत कुमार,वार्ड सदस्य बाबू मंडल, सन्तोष यादव,उप सरपंच अजय ठाकुर,मनीष साह, मिंटू साह, मिथलेश साह, नीरज पासवान,सोनू कुमार,राहुल वर्मा,सोनू भगत,सनोज ठाकुर,अमर ठाकुर,रतन ठाकुर, आशीष ठाकुर,विजय स्वर्णकार,रितेश साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together