अररिया/ जिले के बथनाहा स्थित पथरदेवा मध्य विद्यालय के कमरे में एक 13 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

विज्ञापन
खास बात की स्कूल और एसएसबी कैम्प आमने सामने है। हालांकि मृतक बच्चे स्कूल के छात्र नहीं है लेकिन बगल के ही चकोरवा वार्ड संख्या 5 निवासी ताराचंद पासवान जो पेशे से मजदूर है उनका पुत्र बताया जाता है । हत्या के वीभत्सता को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं । घटनास्थल पर स्थानीय कई थाने की पुलिस मौजूद हैं तथा मामले की छानबीन में जुटी हुई है । घटनास्थल पर लाश के बगल में एक सनफिक्स का खाली पैकेट भी देखा गया है जिससे आशंका जताया जा रहा है कि सनफिक्स आदि के सेवन करने के बाद ही इस तरह की घटना घटी है। हालांकि मृतक के पिता का कहना है कि देर रात 8:00 बजे खाना खाने के बाद मृतक मंटू कुमार पासवान अपने दो साथियों के साथ घर से खेलने निकला था जो वापस नहीं आया और सवेरे जब खोजबीन की तो पता चला कि स्कूल में उसकी लाश परी है और किसी ने उसकी हत्या कर दी है।
हालांकि उनके पिता उन दो बच्चों का नाम भी नहीं बता पा रहे हैं जिनके साथ निकलने की बात कही जा रही है मगर उनका आशंका है कि किसी युवा के द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि कल रविवार का दिन था। सोमवार को जब 9:00 बजे विद्यालय आया तो लाश देखकर उन लोगों की पैरों की जमीन खिसक गई। फिर उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई । जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल की टीम को बुलाई जा रही है और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इधर घटना को लेकर परिजनों में चित्कार मचा हुआ है ।
Comments are closed.