• Others
  • अररिया :अभाविप फ़ारबिसगंज द्वारा 74वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया 

    फ़ारबिसगंज,अररिया/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फ़ारबिसगंज द्वारा 74वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।इस आलोक में  नगर मंत्री शिवम साह के अगुवाई में स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय में ध्वजारोहण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सह ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख संजीव सिंह एवं  कार्यक्रम के मुख्य


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    फ़ारबिसगंज,अररिया/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फ़ारबिसगंज द्वारा 74वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।इस आलोक में  नगर मंत्री शिवम साह के अगुवाई में स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय में ध्वजारोहण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

    संगोष्ठी सह ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख संजीव सिंह एवं  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य ललित पौद्दार ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने वाला विश्व काएक मात्र सबसे बड़ा गैर राजनीतिक अनुशासित छात्र संगठन है। जो अपने स्थापना के 74 वर्ष से लगातार देश की शिक्षा सुरक्षा के साथ साथ छात्र युवा हित के लिए कार्य करने को समर्पित है। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि अभाविप दायित्वहीन छात्रों का लक्ष्यविहीन अभियान नही है बल्कि ऐसे सकल छात्र जो देश समाज का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न करते हुए भारत को विश्वगुरू बनाने में योगदान देना चाहते है ये उनका परिषद है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होपरिषद के मूल सिद्धांत ज्ञान शील एकता को आत्म सात कर कार्य करने का आह्वान किया।

    कार्यक्रम का संचालन कॉलेज मंत्री अभिषेक झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री शिवम साह ने किया। इस अवसर पर प्रिंस कश्यप, ऋतिक राज आयुष भगत, दीपक कुमार, सोमनाथ कर्मकार, अनुपम साह, अभिनव जयसवाल, अभिषेक चक्रवर्ती, कन्हैया कुमार सिंह,सहित अनेकों छात्र युवा मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together