लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बनमनखी संजीव कुमार यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री ललित कुमार यादव से सोमवार को पूर्णिया के सर्किट हाउस में बाद में बनमनखी आने पर बनमनखी में भी मिलकर बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में चल रहे नल जल की समस्याओं से अवगत करायाl
युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बनमनखी संजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री ललित कुमार यादव से मिलकर अनुमंडल क्षेत्र के पंचायतों में चल रहे नल जल योजना के पानी के विषय में समस्या से अवगत कराया गया कई पंचायतों में नल जल यूं ही बंद पड़ा हुआ है तो कई पंचायतों में नल से पूरी तरह से पीला पानी निकल रहा है इन सभी बातों से मंत्री को अवगत कराने के बाद मंत्री ने आश्वासन दिया कि 15 रोज में यदि सही नहीं होता है तो संबंधित संवेदक व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगीl
वही मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बनमनखी संजीव कुमार यादव, युवा राजद प्रखंड उपाध्यक्ष बनमनखी अभय कुमार पासवान उर्फ डब्बू पासवान, राजद नेता चंद्रभूषण चांद सुरेश बैठा सहित कई व्यक्ति उपस्थित थेl
वही दूसरी ओर बनमनखी प्रखण्ड में सोमवार को लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव ने जल नल योजना के औचक निरीक्षण धरहारा, महाराज गंज आदि पंचायत में किया व समुचित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। इसी दौरे के क्रम में बनमनखी प्रखण्ड के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री ललित यादव को फुल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही धमदाहा के पुर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने भी स्वागत किया और महागठबंधन के नेतृत्व में मंत्री बनने पर बधाई दी।
पुर्व विधायक उम्मीदवार संजीव कुमार पासवान, नगरपालिका अध्यक्ष विजय साह,मो मजहर,मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना दास, रामचन्द्र रविदास,रमण यादव, प्रशांत झा,अजय यादव आदि सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।