मधेपुरा/ मधेपुरा वार्ड नंबर 4 में पुलिस लाइन निर्माण के दौरान मोहल्ले वासियों के रास्ता बंद होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक जिला पदाधिकारी नगर परिषद के अधिकारी से रास्ते के लिए जमीन छोड़ने की गुहार लगाई है। इस संबंध में वार्ड नंबर 4 निवासी अनमोल कुमार, संजय झा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेश भगत आदि ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और नगर परिषद अध्यक्ष को आवेदन देकर वार्ड नंबर 4 के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में जाने वाले रास्ते के लिए पुलिस लाइन की चहारदीवारी के बगल से रास्ते के लिए जमीन छोड़ने की मांग की है।
अधिकारियों को सौंपे गए आवेदन में मोहल्लेवासियों ने कहा कि जयप्रकाश नगर में 200 से 300 घरों के लिए आने जाने का एक मात्र यह रास्ता है। यदि यह रास्ता बंद होता है तो मुहल्ले वाले कैद हो जाएंगे। यदि कोई आपात स्थिति होगी तो मुहल्ले में काफी जन धन की हानि होने की संभावना बनी रहेगी। प्रतिनिधि में शामिल संजय झा ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनलोगों की मांग को गंभीरता से लिया और तत्काल उनलोगों के आवेदन को अनुमंडल पदाधिकारी को भेज कर स्थलीय जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।