• Others
  • अपनी मांगों को लेकर एएनएम ने सीएचसी में दिया धरना,सौंपे मांग पत्र

    मो ० मुजाहिद आलम कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा कुमारखंड सीएचसी में संविदा पर बहाल हुए दर्जनों एएनएम (आर) ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद उनलोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार को सौंपा हैं। धरना प्रदर्शन कर रही एएनएम


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम

    कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा

    कुमारखंड सीएचसी में संविदा पर बहाल हुए दर्जनों एएनएम (आर) ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद उनलोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार को सौंपा हैं।

    धरना प्रदर्शन कर रही एएनएम (आर) ने कहा कि उनलोगों की मांग है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाली एएनएम (आर) को फेस एटेंडेंट बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें नियमित एएनएम को शामिल नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि नियम भेदभाव पूर्ण है और इसका वे सभी विरोध करती हैं। उनलोगों ने कहा कि इसके अलावा वे सभी सरकार से मांग करती है कि समान काम के समान वेतन दें, समय पर वेतन दिया जाए , आनलाइन करने के लिए अलग से मिलने वाले पैसे नहीं दिए जा रहे हैं दिलवाई जाए। इसके साथ ही उनलोगों ने गुणवत्ता वाले मोबाइल दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

    इसके बाद धरना प्रदर्शन कर रही एएनएम ने सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा हैं। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि एएनएम आर के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया है। जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

    मौके पर सोनिका कुमारी, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, गुंजन भारती, नंदनी कुमारी, अर्चना कुमारी, वंदना कुमारी, प्रीति कुमारी, स्नेह लता, सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, लवली कुमारी, जुली कुमारी, रिया कुमारी, रानी कुमारी, रुबी कुमारी, सरिता कुमारी, रिंकू कुमारी सहित अन्य एएनएम मौजूद थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।