मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर से गुरुवार को शाम करीब छः बजे प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने अररिया जिला में विद्यालय जाने के दौरान बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने शिक्षिका शिवानी कुमारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में शिक्षकों ने बीआरसी परिसर से आक्रोश कैंडल मार्च निकालकर कर हत्यारे को फांसी की सजा की मांग किया। कैंडल मार्च की अध्यक्षता शिक्षक राज मोहन गांधी ने किया। आक्रोश कैंडल मार्च बी आर सी परिसर होते हुए बैंक रोड, कुमारखंड मुख्य बाजार स्टेट हाइवे होते हुए महर्षि मेही हाई पहुंच कर कैंडल मार्च को समाप्त किया ।
इस दौरान शिक्षक राज मोहन गॉंधी ने कहा कि शिक्षक सुरक्षित नहीं है। बेखौफ अपराधियों के कई शिक्षक शिकार हो चुके है उन्होंने अररिया पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा शिक्षिका शिवानी कुमारी की हत्यारा को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय स्पीड ट्रायल कर दोषी को फांसी की सजा सुनाए। असमाजिक तत्व विद्यालय आकर कुछ अपशब्द बोल कर चले जाते हैं।हम नि:सहाय शिक्षक आखिर कब-तक हम मौन और चुप रहेंगे। आज शिवानी के साथ कल किसी और के साथ घटना का अंजाम हो सकता है।
कैंडल मार्च में रश्मि सिंह ,अजीत यादव, दीपक कुमार,रिंकी कुमारी, रीतू कुशवाहा, अनु मौर्या, मनीषा यादव, लक्ष्मी कुमारी, शिवानी कुमारी, पूनम कुमारी ,शिखा कुमारी,रंजीत कुमार,निखिल कुमार, रजनीश कुमार, शादाब समी,निकू कुमार,चंदन कुमार, नीतीश कुमार, संजय कुमार, रोहित चौरसिया, ललित त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार अन्य मौजूद थे।














