पुरैनी,मधेपुरा घनश्याम सहनी की रिपोर्ट/ मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित रामचंद्र नगर वार्ड संख्या 3 में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 54 का आज से शुभारंभ हो गया । पुरैनी ग्राम पंचायत के मुखिया विनोद कांबली एवं सीडीपीओ मधुरिमा सिंह , प्रखंड समन्वयक मोहम्मद जियाउल हक एवम पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.

विज्ञापन
इस दौरान मुखिया विनोद कांबली ने बताया कि यह भवन 1 वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो पाया था. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज विधिवत रूप से आंगनवाड़ी केंद्र का शुभारंभ हो गया है. आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से इस पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
Comments are closed.