मधेपुरा/ सोमवार को मधेपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय के समक्ष मधेपुरा प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविका सहायिका द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष रेनू कुमारी ने किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष रेनू कुमारी ने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय अनुसार चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में विगत 2 जनवरी से 8 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया गया लेकिन उस पर सुनवाई नहीं की गई। 9 जनवरी सोमवार को बाल विकास कार्यालय संघर्ष समिति के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके बाद भी अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विधानसभा घेराव किया जाएगा।
मांगों के संबंध में जिलाध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया कि सेविका सहायिका को सेवा नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू किया जाए, गुजरात की तरह सेविका सहायिका को ग्रेच्युटी अविलंब लागू किया जाए, सेविका सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए, नया मोबाइल सरकार अविलंब मुहैया कराए, 2016 का बकाया मानदेय दिया जाए, ससमय मोबाइल रिचार्ज दिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान सेविका सहायिका ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सेविकाओं ने कहा कि सरकार ने कहा था कि सेविकाओं को शिक्षक के अनुरूप व्यवस्थित किया जाएगा और वेतन दिया जाएगा लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई है। सेविका सहायिका ने सरकार से मांग को पूरा करने का अपील किया है।