Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कटिहार में रची गई अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी, रूसी युवती से डॉक्टर ने रचाई शादी, पूरे इलाके में खुशी की लहर

- Sponsored -

कटिहार (बिहार)/ बिहार के कटिहार जिले से एक अनोखी और दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे राज्य और देशभर को चौंका दिया है। कटिहार के नवाबगंज पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद सिंह के बेटे डॉ. अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली युवती नादेजदा जी से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर अंतरराष्ट्रीय प्रेम को एक नई ऊंचाई दी है।

शादी बीती रात कटिहार के प्रसिद्ध दुर्गा स्थान मंदिर में पूरे धार्मिक विधि-विधान और परिवारजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस खास मौके पर नादेजदा ने भारतीय परिधान पहनकर हर किसी का दिल जीत लिया।

शादी की खबर फैलते ही नवाबगंज पंचायत में उत्सव जैसा माहौल बन गया। मुखिया के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, वहीं विदेशी बहू को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे।

डॉ. अनुभव शाश्वत, जो पेशे से डॉक्टर हैं, ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व वे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस गए थे, जहां उनकी मुलाकात नादेजदा से हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर वही दोस्ती प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा,

विज्ञापन

विज्ञापन

“शादी से पहले नादेजदा भारत को करीब से जानना चाहती थी, इसलिए वह दिल्ली आई। यहाँ के लोगों से मिलने और संस्कृति को महसूस करने के बाद उसने भारत में ही मुझसे विवाह करने का निर्णय लिया।”

परिवार वालों की सहमति और खुशी के बीच यह विवाह बेहद पारंपरिक और भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ।

विदेशी बहू से खुश परिवार
डॉ. अनुभव की मां, बहन और पूरे परिवार ने अपनी विदेशी बहू का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। परिवारजनों ने बताया कि नादेजदा अब पूरी तरह भारतीय संस्कृति में रच-बस गई हैं और हिंदी भाषा भी धीरे-धीरे सीख रही हैं।

यह शादी न केवल एक प्रेम कहानी की सफलता है, बल्कि यह सांस्कृतिक समावेश और आपसी सम्मान की मिसाल भी बन गई है। नवविवाहित जोड़े को सोशल मीडिया पर भी भरपूर शुभकामनाएं मिल रही हैं।

कटिहार की यह अनोखी शादी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय रिश्तों और भारत की सांस्कृतिक स्वीकार्यता की एक प्रेरणादायक कहानी बनकर उभरेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply