पीडीएस दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न नहीं देने के आरोप की हुई जांच
ग्रामीण की शिकायत पर जांच के लिए तीन डीलरों के यहां पहुंचे पदाधिकारी
मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
प्रखंड के पुरैनी पंचायत के आमलोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी साहब प्रभारी एमओ पंकज कुमार से कुछ डीलरों द्वारा दो मां के बदले एक महीने का ही खाद्यान्न देने का आरोप लगाया गया।
लोगों की शिकायत कर सोमवार एवं मंगलवार को पंचायत के तीन डीलर के यहां बीडीओ पंकज कुमार अपने कार्यालय सहायक श्याम कुमार के साथ पहुंच कर मामले की जांच की। जांच के दौरान स्थानीय दर्जनों लाभुकों ने पंचायत के अलग-अलग पीडीएस दुकानदारों तबस्सुम आरा मोहम्मद शकील एवं नजीब उल्ला के द्वारा फरवरी और मार्च महीने का एक साथ मिलने वाला अनुदानित खाद्यान्न के लिए अंगूठा लेने के बावजूद केवल 1 महीने का ही खाद्यान्न देने का आरोप लगाया।
मौके पर मौजूद उपभोक्ता मोहम्मद मूसो, मो शमशेर, नजमुल होदा, अली राजा, कमालुद्दीन, बदरे आलम, मो समीद, मो सज्जाद आलम, मो शाहीन, मो मोहसिन, रबीना खातुन, शमीना खातुन, रौशनी प्रवीण सहित कई अन्य उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन डीलरों के यहां जाने के बाद 1 महीने का खाद्यान्न देकर हटा दिया जाता है। जबकि उपभोक्ताओं से दोनों महीने के खाद्यान्न उठाव के लिए अंगूठा पोश मशीन से लिया गया है। जांच पदाधिकारी बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि द्वारा लगाया गया आरोप सही पाए गए। इस दौरान कई डीलर के भंडार की जांच की गई जिसमें गड़बड़ी पाया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी जा रही है।