कोसी टाइम्स ब्यूरो मधेपुरा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन एवं ग्रामीण सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी द्वारा चौसा में बैठक किया गया. ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के घर, दुकान, हाट-बाजार तथा सार्वजनिक स्थलों से कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.उपयोगिता शुल्क संग्रह में ग्रामीण सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए पंचायत स्तर पर बैठक करने का निदेश दिया गया.एवं उन्होने कहा की प्रति माह उपयोगिता शुल्क जमा करे.और कहा की पूर्ण निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का संचालन एवं मानक अनुसार कचरा पृथक्करण कर ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति द्वारा अपशिष्टों का बिक्री कराने का निदेश दिया गया. नाडेप विधि द्वारा गीला कचरा से जैविक खाद तैयार कराने का निदेश दिया गया.

विज्ञापन
स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों से संबंधीत विवरण स्वच्छता मित्र एप्प पर प्रविष्ट कराने का निदेश दिया गया. डिजिटल कम्युनिकेशन मोनिटरिंग सिस्टम मोबाईल एप्प के माध्यम से प्राप्त स्वच्छता संदेशों को स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा अपने पंचायत के सभी पंजीकृत परिवारों एवं हितधारकों को संदेश भेजने,फॉलो अप कॉल तथा गृह भ्रमण करने का निदेश दिया गया.
इस मौके पर जिला समन्वयक ऋषि कुमार ,जिला समन्वयक एमआईएस एम डी जावेद, एस.आर . पी. गुड्डू कुमार बैठा प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर,पुनम कुमारी,निखिल कुमार,अमर कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक यासीर हामीद,मो गुलफान,बमबम कुमार, दिलीप राम, ललित सिंह,संजय कुमार अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे
Comments are closed.