• Others
  • राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा

    मधेपुरा ब्यूरो/राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को चौसा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों व निजी विद्यालयों में 19 वर्ष आयु तक के बच्चों और छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कन्या मध्य विद्यालय एवं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र झा एवं चिकित्सा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को चौसा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों व निजी विद्यालयों में 19 वर्ष आयु तक के बच्चों और छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कन्या मध्य विद्यालय एवं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र झा एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बच्चों को खुद अपने हाथों से दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।


    कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र झा ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा एक सुरक्षित दवा है।इस दवा का कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं है।एल्बेंडाजोल दवा पेट में कीड़ों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। पेट में अधिक कीड़े होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्के से चक्कर आ सकते हैं या उल्टी हो सकती है।ऐसी स्थिति से घबराने की आवश्यकता नहीं है।ऐसी स्थिति में बच्चे को थोड़े समय के लिए खुली हवा में लिटा दें व पानी पिला दें।इसके उपरांत 5-7 मिनट में ही बच्चा सामान्य अवस्था में आ जाता है।

    चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा बच्चों को दी जानी अनिवार्य है। पेट में होने वाले कीड़े या कृमि से बच्चे के शरीर में खुराक नहीं लगती और बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चे के शरीर को अनेक बीमारियां होने लगती है।एल्बेंडाजोल दवा का अभी तक कोई भी साइड-इफेक्ट जानकारी में नहीं आया है।उन्होंने स्कूल के बच्चों को बताया कि एल्बेंडाजोल दवा देते बच्चा खाली पेट न हो अथवा बच्चे ने दवा लेने से पूर्व कुछ न कुछ भोजन अवश्य किया हो।
    मौके पर कन्या मध्य विद्यालय चौसा के प्रधानाध्यापक विजय पासवान,अमीम आलम,गोविंदा कुमार,संजय कुमार सुमन, पुरुषोत्तम कुमार, रेहाना खातून, प्रतिभा गुप्ता, बिंदु कुमारी,विंदुला कुमारी, विभा कुमारी, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष कुमार, आशा प्रबंधक आशा कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक गोपाल कुमार सिंह,बीएमसी यूनिसेफ के मुरारी कुमार,पूर्व बीआरपी राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together