Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एम्स का निर्माण सहरसा में होना चाहिए : पप्पू यादव

- Sponsored -

मो. मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श ग्राम खुर्दा स्थित पैतृक आवास पर बुधवार को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा आज केंद्र की मोदी सरकार देश में धर्म की राजनीति कर देश को बर्बाद कर दिया। देश की संस्था बेची जा रहीं हैं और उद्योगपति मालामाल हैं।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से कहा आपको नीतीश कुमार ने बहुत कुछ दिया है इसीलिए आपको विपक्षी एकता को बरकरार रखने के लिए साथ रहने की जरूरत है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा दरभंगा एम्स को लेकर जो विवाद चल रहा है। एम्स का निर्माण सहरसा में हो ताकि कोसी सीमांचल मिथिलांचल के लोगों को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा हमारी लड़ाई रोजगार, मखान का उत्पाद,मक्का का फैक्ट्री, मछली का उत्पाद इलाके में हो ताकि लोग मजदूरी करने के लिए बिहार से पलायन नहीं करें। विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए सभी को एक होने की जरूरत है । विपक्षी एकता को लेकर बिहार से पूरे देश में बेहतर संदेश जाएं। बीजेपी पूरे देश में आम आदमी की बात छोड़ कर मंदिर मस्जिद हिंदू-मुस्लिम की बात करके देश को बांटने का काम कर रही है।

कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2019 के लोकसभा चुनाव में रैली करने आए थे उस दौरान बिहार को जो सौगात और विशेष राज्य की दर्जा की जो बात कही थी आज क्यों नहीं दे रहे हैं। आज हमारी करेंसी देश के सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने कहां आज देश का संविधान और संस्था बचाने के लिए विपक्षी दल के साथ क्षेत्रीय पार्टी को एक साथ करके मजबूत विपक्ष खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई रोजगार , मजदूर की पलायन कोशि सीमांचल में बड़े छोटे उद्योग लगे इसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, विनोद यादव, मंटू सिंह, अवधेश मंडल, इंदल यादव, विकी कुमार अनिरुद्ध यादव, मोहम्मद कलाम, गुड्डू यादव, इंद्रजीत यादव मोहम्मद आलम, मुखिया रमेश रमन, अनिल कुमार बंधु, विजय यादव, नवीन कुमार पिट्टू, विपिन कुमार साह समेत दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.