चौसा,मधेपुरा/थाना क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक चंदा गांव निवासी एक महिला ने पिता और पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत थाना में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने केस दर्ज कराए गए आवेदन में कहा कि मेरे सास-ससुर बाहर नौकरी करते हैं मेरे गांव के प्रहलाद मंडल,रामू मंडल, तथा पिता रुदल मंडल के घर के पास उनका खेत पड़ता है।खेत में फ़सल क्षति का बहाना बना कर रात के 11:00 बजे पिता और पुत्र मेरे घर पर पहुंच कर मेरे साथ जाति सूचक गली गलौज के साथ मुझे मारपीट का अर्धनग्न कर दिया जिससे मेरी लज्जा भंग हो गई।
उक्त मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने चौसा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।