अफजल राज, कोसी टाइम्स@मधेपुरा

विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर एवं मधेपुरा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित कर दिया गया है।
स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत मशीनें उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं और केन्द्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए जमा की गईं। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है भीतर की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों, बाहरी परिधि की जिला पुलिस, और चौबीसों घंटे निगरानी के लिए CCTV कैमरे तैनात हैं। खराब या अप्रयुक्त मशीनों को भी आयोग के निर्देशानुसार अलग स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए निगरानी हेतु CCTV डिस्प्ले मॉनिटर की व्यवस्था की गई है। 14 नवम्बर को मतगणना दिवस पर सभी उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं और प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा पारदर्शिता के साथ मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी।