आलमनगर से अफजल राज की रिपोर्ट/उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र के सिंघार पंचायत के वार्ड नंबर 15 मधैली गांव में कुछ दिन पूर्व हुए दो-दो मारपीट की घटना के नामजद अभियुक्त के घर गुरुवार को इश्तिहार चिपकाया गया। बता दें कि बीते दिनों हुए दो-दो मारपीट की घटना के नामजद अभियुक्त ढालो एवं उसके पुत्र मु.सद्दाम एवं मु.विकास के विरुद्ध आलमनगर थाना में मामला दर्ज था।
इस दौरान थाना अध्यक्ष उदय यादव ने बताया कि अभियुक्त ढालो एवं उसके पुत्र मु.सद्दाम एवं मु.विकास मंटु काफी दिनों से फरार चल रहा है। आज उनके आवास पर इश्तिहार चिपकाया गया है। यदि 8 सितम्बर के अंदर अपने आप को आत्म समर्पण नही किया,तो अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की जप्ती किया जाएगा।















