प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा द्वारा खिलाड़ी के पिटाई मामले में बड़ी कार्यवाही सामने आई है। इससे पहले तीन सदस्यीय टीम ने इस घटना का जांच किया जिसमें एडीएम सुशील कुमार मिश्रा दोषी पाए गए। डीडीसी की अध्यक्षता वाली टीम ने कल ही इस मामले का जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया जिसके बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार ने आज बताया कि तत्काल उनसे खेल विभाग के वरीय प्रभारी सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरीय प्रभार को छीन लिया है साथ ही विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
जानकारी हो कि सबसे पहले इस खबर को कोसी टाइम्स ने जारी किया था जिसके बाद पूरे देश भर में इस मामले को लेकर बवाल मच गया था ।मधेपुरा में विभिन्न दलों के द्वारा एडीएम का पुतला दहन किया गया था सहित खिलाड़ियों में भारी आक्रोश था ।अब डीएम ने जांच रिपोर्ट को पटना भेज दिया है जिसके बाद विभागीय कार्रवाई पटना से की जाएगी।