अमन कुमार/ सहरसा/ सूबे के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने संगठन डीएसएस यानि धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का विस्तार किया है। संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव ने सभी जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है इसमें सहरसा जिला अध्यक्ष के पद पर दूसरे बार जिले के सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत सहमोरा गांव निवासी ए०डी० उर्फ हरिशंकर यादव को मनोनीत किया है।

विज्ञापन
जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद ए०डी० उर्फ हरिशंकर यादव ने कहा कि हमें जो दायित्व दी गई है इसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामाज हित को ध्यान में रखकर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ की स्थापना की गई है। इनके अध्यक्ष बनने पर राजद जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन, राजद नेता डॉ गौतम कृष्ण, धीरेंद्र यादव, युवा अध्यक्ष भरत यादव, युवा नेता सुमन सिंह, अनिकेत बिपुल यादव, ताबिश मेहर, रौशन झा, अवधेश यादव, राजीव यादव, गौरव झा, मन्नू कुमार, सत्यम सिंह, आकाश सिंह, गिरजेश झा, खेलन झा, सज्जन साह मुखिया जी समेत कई लोगों ने बधाई दी है।
Comments are closed.