उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 3 लाख वर्ग फीट का कथा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कूलर, पंखा और गर्मी से बचाव के हर तरह की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं का ध्यान भंग ना हो और वे बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की कथा पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रसाद, दूर से आए श्रद्धालुओं के आवासन के लिए और इस कार्यक्रम में सफल बनाने में लगे लोगों के लिए भी पंडाल की व्यवस्था कर रहे हैं। पार्किंग 15 लाख स्क्वायर फीट में बन रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहार वासियों के लिए हर तरह की सुविधा इस पंडाल में होगी, इसलिए बिहार वासियों से आग्रह है कि आप ज्यादा से ज्यादा की संख्या में यहां आएं और बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा को सुनकर लाभ लें।