मधेपुरा/ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित सिंडीकेट बैठक से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान छात्रों ने कुलपति का जमकर विरोध किया और नारेबाजी भी की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि उदाकिशनगंज अनुमंडल अंतर्गत हरिहर सा महाविद्यालय एकमात्र अंगीभुत महाविद्यालय है जोकि आज भी भवन के लिए जद्दोजहद की लड़ाई लड़ रही है। छात्रों के लिए एक भी कमरा नहीं है ।
वही जिला कार्यकारिणी के सदस्य संजीव कुमार सोनू ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक की उपस्थिति नग्न होने के बावजूद महाविद्यालय के प्राचार्य के मिलीभगत से सभी अतिथि शिक्षक को पूरे माह का वेतन भुगतान किया जाता है यह भ्रष्टाचार का मुख्य केंद्र बना हुआ है । कहा प्री पीएचडी टेस्ट 2021 में सफल छात्रों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सभी विषयों में सीट वृद्धि को लेकर एक सफल कदम उठाये ।
टी0पी0 कॉलेज के कॉलेज मंत्री बाल कृष्ण कुमार ने कहा कि महाविद्यालय अंतर्गत आने वाले टाटा आयरन हॉस्पिटल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को खाली करवा कर नामांकित छात्रों को अविलंब कमरा आवंटित करें साथ ही स्नातक में भारी संख्या में छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग होना चिंताजनक है इसे जल्द से जल्द सुधार किया जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
मौके पर उपस्थित नगर विस्तारक शंकर कुमार , कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, पीएस कॉलेज उपाध्यक्ष अजय कुमार, अंकित कुमार ,नवनीत कुमार आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे ।