मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 18 अगस्त को आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह के दौरान अभाविप नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार मुलाकात की। लगभग 20 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कुलाधिपति को बीएनएमयू की शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराया। छात्र नेताओं ने बीएनएमयू में कई नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने को लेकर चर्चा की। इसमें एमसीए, एमबीए, एलएलएम, पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई शुरू करने को लेकर उनसे आग्रह किया। छात्र नेताओं ने बीएनएमयू द्वारा सत्र नियमितीकरण को लेकर किए गए प्रयास की सराहना कुलाधिपति से की। इसके अलावा विवि की आधारभूत संरचना को विकसित करने और संसाधनों की कमी की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया। विश्वविद्यालय को नैक से मान्यता के लिए जिन-जिन संसाधनों की कमी है, उसे राजभवन राज्य सरकार के माध्यम से पूरा कराने के प्रयास करे इसका आग्रह किया।
छात्र नेताओं ने बीएनएमयू में हुए कई भ्रष्टाचारों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया। नैक मूल्यांकन के नाम पर कई कॉलेजों में हुई राशि लूट की जानकारी दी गई। बताया कि भ्रष्टाचार पर बनी जांच समितियों का कोई परिणाम नहीं निकला। कहा गया कि सिंडिकेट, सीनेट और अनुशासन समिति में लिए गए निर्णय का कोई भी अनुपालन नहीं हो सका। प्रतिनिधि मंडल में अभाविप के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव, प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख सह सीनेट सदस्य रंजन यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुजीत सान्याल, विवि संयोजक सह सीनेट सदस्य भवेश झा, विभाग संयोजक मोनू झा ,जिला संयोजक सौरभ यादव, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य आमोद आनंद, शिवजी कुमार, समीक्षा यदुवंशी, सेंट्रल काउंसिल मेंबर छात्र नेता दिलीप कुमार दिल और जिला संगठन मंत्री सुमित यादव मौजूद रहे।