मधेपुरा/ बिहार प्रदेश छात्र जनता दल यू. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम ने संगठन को सशक्त , मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए छात्र जिला अध्यक्ष का मनोनयन किया है एवं पत्र भी जारी किया है।
इसी कड़ी में पुन: दूसरी बार अभिमन्यु पटेल को छात्र जदयू मधेपुरा के जिला
अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
अभिमन्यु पटेल इससे पहले छात्र जदयू के संघर्षशील नेता है।अभिमन्यु पटेल छात्र हित में जिला एवं प्रखंड में हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं, छात्रों की कोई भी समस्या को वरीय अधिकारियों तक ततक्षण पहुँचाकर समाधान कराते हैं। अपनी मेहनत व संघर्ष के बल पर यहां तक पहुँचे है।

विज्ञापन
श्री पटेल ने अपने मनोनयन पर मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव एवं पूर्व मंत्री सह जदयू जिला अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जी एवं छात्र जदयू बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के प्रति आभार प्रकट किया है।
अभिमन्यु पटेल ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे पुनः दूसरी बार छात्र जदयू मधेपुरा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, उस पर मैं हर पल खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।
छात्र जदयू संगठन और मजबूत करूंगा एवं छात्रहित में मजबूती से संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया और कहा उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को छात्रों के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे।अभिमन्यु पटेल के छात्र जदयू जिला अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री सह वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ.रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव,बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र नारायण यादव, जदयू नेता निखिल मंडल, डॉ. अमरदीप, युगल पटेल, महेंद्र पटेल,जदयू महासचिव सत्यजीत यादव, युवा जदयू मधेपुरा जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता,मनोज भटनागर,जदयू जिला प्रवक्ता राजीव जोशी, जदयू नेता सुजीत मेहता, जदयू नेता अशोक चौधरी, महिला मधेपुरा जिला अध्यक्ष इंदिरा देवी, छात्र जिला उपाध्यक्ष अमित पटेल,छात्र जदयू विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सनोज यादव , छात्र जदयू विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष शिवम सिंघानिया, निवर्तमान जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार आदि ने बधाई व शुभकामना दी है।
Comments are closed.