बिहारीगंज(मधेपुरा)। ससुराल गए बिहारीगंज के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड 13 निवासी शम्भु मेहता का पुत्र सुमन कुमार(23) रविवार को अपने ससुराल पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के मलडीहा गया हुआ था। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे वह रघुवंश नगर रेलवे ढाला की ओर टहलने चला गया। इस दौरान सुमन ट्रेन की की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Comments are closed.